DARSHAN

SHREE RAM MANDIR

राम मंदिर दर्शन

राम मंदिर कब खुलता है?

सुबह- 6.30 से दोपहर 12.00 बजे तक दोपहर- 2.30 से रात 10.00 बजे तक (समय में परिवर्तन संभव)

मंदिर में दर्शन कै से होंगे?

राम मंदिर परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार से मंदिर की दरी करीब 200 मीटर है। यहां से मंदिर तक पहुचने के लिए बुजुर्गों और विकलांगों के लिए व्हीलचेअर की सुविधा भी रहेगी।

मंदिर में आपको सिंह द्वार होते हुए 32 सीढ़ी चढ़कर राम मंदिर में प्रवेश मिलेगा। इसके बाद आप पांच मंडप पार करके गर्भ गृह में रामलला के दर्शन 30 फीट दरी से कर पlएंगे।

रामलला की आरती का समय क्या है?

मंगला आरती- सुबह 4.30 बजे

शृंगार आरती- सुबह 6.30 से 7.00 बजे

भोग आरती- 11.30 बजे

मध्यान्ह आरती- दोपहर 2.30 बजे

संध्या आरती- शाम 6.30 बजे

शयन आरती- रात 8.30 से 9.00 बज

रामलला के वीआईपी दर्शन और मंगला व शृंगार आरती के लिए श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने अभी कोई व्यवस्था घोषित नहीं की है। शृंगार, भोग और संध्या आरती में भक्त शामिल हो सकेंगे।

भगवान दिन में ढाई घंटे (दोपहर 12 से ढाई बजे तक) विश्राम करेंगे। इस दौरान गर्भगृह के पट बंद रहेंगे।

आरती में कै से शामिल हो सकते हैं? पास की ऑफलाइन व्यवस्था आरती में शामिल होने के नियम ट्रस्ट तय कर रहा है। अभी ट्रस्ट द्वारा पास बनाया जाता है। ऑफलाइन पास श्रीराम जन्मभूमि कैं प ऑफिस से बनता है। इसके लिए आईडी प्रूफ देना अनिवार्य होता है। ऑनलाइन व्यवस्था https://online.srjbtkshetra.org/#/aarti पर जाकर ऑनलाइन पास के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है, हालांकि अभी यह व्यवस्था एक्टिव नहीं हुई है। 27 जनवरी से व्यवस्था सामान्य होने की संभावना है। इसके बाद ही आप ऑनलाइन बुकिं ग कर पाएं गे। वीआईपी दर्शन की क्या व्यवस्था है? मंदिर में वीआईपी दर्शन की कोई आधिकारिक व्यवस्था, टिकट या शुल्क नहीं है। अभी व्यवस्थाएं तय की जा रही हैं।

मंदिर में प्रसाद क्या मिलेगा ?

राम मंदिर में भक्तों को ‘इलायची दाने’ का प्रसाद दिया जाएगा। यह चीनी और इलायची को मिलाकर बनाया जाता है। मंदिर परिसर में ही भक्तों को नि:शुल्क प्रसाद की व्यवस्था है।

प्रसाद कहां से मिलेगा ?

सभी भक्तों को प्रसाद बांटने के लिए मशीन लगाई गई है। ये मशीनें परिसर में दर्शनार्थियों के वापसी के रास्ते पर स्थापित हैं। अभी शुल्क के साथ प्रसाद की कोई व्यवस्था मंदिर में नहीं है।

चढ़ाने के लिए प्रसाद ले जा सकते हैं?

भक्त भी विशेष अनुमति से शाकाहारी और शुद्ध मिठाई और मेवे आदि का भोग लगवा सकते हैं। सुरक्षा कारणों से रामलला के मंदिर में भगवान को अर्पित करने के लिए नारियल, फू ल माला, शृंगार या कोई और चीज भक्त नहीं ले जा सकें गे। मंदिर में अंदर क्या ले जा सकेंगे? मंदिर दर्शन के वक्त आप अंदर के वल पैसा और चश्मा जैसी जरूरी चीजें ही ले जा सकें गे। अन्य वस्तुओ के लlए दर्शन मार्ग पर लाॅकर की सुविधा है।

कैसे पहुंचें अयोध्या

DESIGNED AND DEVELOPED BY -www.businesstopheights.com

Contact Us For Website Designing, Creation And Development, Logo Designing, Poster, Banner, Business/Visiting Card Designing And Printing.

(ANYONE CAN START THEIR OWN BUSINESS AND EARN WITH US. TO MAKE MONEY, CONTACT US AT +91 6393711844.)